Home खेल WTC फाइनल के लिए रोचक हुई जंग, पाकिस्तान भी रेस में, जानें...

WTC फाइनल के लिए रोचक हुई जंग, पाकिस्तान भी रेस में, जानें सभी टीमों का समीकरण

1

मुंबई

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही रोहित ब्रिगेड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी गंवा दी. पुणे टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में भी झटका लगा. पुणे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के 68.06 प्रतिशत अंक थे. जबकि पुणे में हार के बाद उसके अंकों का प्रतिशत 62.82 रह गया.

WTC टेबल में भारत अब भी पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. हालांकि कौन सी दो टीमें फाइनल में पहुंचेगी, ये कहना अभी थोड़ी जल्दबाजी होगी क्योंकि 5 टीमें गणितीय रूप से फाइनल की रेस में अब भी बनी हुई हैं. केवल वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और बांग्लादेश ही फाइनल की रेस से आउट हुए हैं. यदि कोई टीम 60 प्रतिशत अंकों पर अपना अभियान समाप्त करती है तो उसके फाइनल में पहुंचने के आसार रहेंगे. भारत ने पिछली बार 58.8 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. तब फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.

टॉप पर काबिज भारतीय टीम के अब तक 13 मैचों में 8 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ से 98 अंक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर काबिज कंगारू टीम के 12 मैच में 8 जीत, तीन हार एवं एक ड्रॉ से 90 अंक हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (2023-25) के मौजूदा ​​चक्र में अब सिर्फ 20 टेस्ट मैच बचे हैं, ऐसे में हार या जीत से टीमों के समीकरण बदलते नजर आएंगे. आइए सभी 9 टीमों की मौजूदा स्थिति पर एक नजर डालते हैं…

1. भारत (62.82 प्रतिशत): भारतीय टीम के लिए समीकरण साफ है. भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जीतना होगा. फिर ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-2 से जरूर हराना होगा. यानी उसे छह में चार मैच जीतने होंगे. इससे उसके 64.04% अंक हो जाएंगे.

अगर भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट हार जाती है तो उसे ऑस्ट्रेलियाई धरती पर चार जीत और एक ड्रॉ की आवश्कयता होगी. यदि भारत अपने बाकी छह में से तीन ही मैच जीत पाता है और तीन में उसे हार मिलती है तो उसका अंक प्रतिशत 58.77 होगा, जो क्वालिफिकिशेन की पूरी गारंटी नहीं देगा. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ और न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत भारत से ज्यादा हो सकता है.

2. ऑस्ट्रेलिया (62.50 प्रतिशत): न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की सीरीज हार ने ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को बढ़ा दिया है. भारत के खिलाफ 3-2 से सीरीज जीतने और श्रीलंका में 1-0 की जीत से उसका स्कोर 62.28% होगा, जो उसे भारत से आगे रखेगा. दूसरे परिणामों पर निर्भर रहे बिना फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया को अपने बाकी सात मैचों में से पांच में जीत की आवश्यकता होगी. ऑस्ट्रेलिया को अपनी धरती पर भारत के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने हैं, वहीं श्रीलंका टूर पर उसे दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

3. श्रीलंका (55.56 प्रतिशत): श्रीलंकाई टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीत हासिल की थी, जिसके चलते वह फाइनल की रेस में बनी हुई है. श्रीलंका को चार मैच और खेलने हैं. यदि वे उन सभी मैचों में जीत हासिल करते हैं तो 69.23% पर समाप्त होंगे और फाइनल में अपनी जगह पक्की करेंगे. यदि श्रीलंकाई टीम एक मैच हार जाती है और तीन में जीत हासिल करती है, तो वह 61.54% पर समाप्त होगी. ऐसे में उसे बाकी परिणामों पर निर्भर रहना होगा. श्रीलंका को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से दो-दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

4. न्यूजीलैंड (50.00 प्रतिशत): भारत के खिलाफ लगातार दो जीत से न्यूजीलैंड की उम्मीदें भी परवान चढ़ गई हैं. अगर कीवी टीम बाकी के चारों टेस्ट में जीत हासिल करती है, तो वह 64.29% पर समाप्त करेगी. हालांकि ये 4 जीतें उसे क्वालिफिकेशन की गारंटी नहीं देगी, लेकिन निश्चित रूप से उसे रेस में बनाए रखेगी. हालांकि अगर न्यूजीलैंड की टीम एक भी मैच हार जाती है तो उसका प्रतिशत गिरकर 57.14 हो जाएगा. न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है. फिर उसे अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी करनी है.

5. साउथ अफ्रीका (47.62 प्रतिशत): अगर साउथ अफ्रीका बाकी के पांचों टेस्ट जीत जाता है तो 69.44% पर खत्म करेगा, जो फाइनल में पहुंचाने के लिए पर्याप्त होगा. चार जीत और एक ड्रॉ की स्थिति में साउथ अफ्रीका 63.89% पर समाप्त करेगा, जबकि पांच जीत और एक हार की स्थिति में उसके अंकों का प्रतिशत 61.11 रह जाएगा. इस स्थिति में उसे दूसरे परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा. बता दें कि अफ्रीकी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ उसके घर में एक और टेस्ट मैच खेलना है. जबकि वह श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अपने घर पर दो-दो टेस्ट मैचों की मेजबानी करेगी.

6. इंग्लैंड (40.79 प्रतिशत): पाकिस्तान के खिलाफ 1-2 से सीरीज हार के चलते इंग्लैंड फाइनल की रेस से पूरी तरह बाहर हो गया. इंग्लैंड अगर अपनी आखिरी सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा भी देता है, तो भी वह अधिकतम 48.86% अंक हासिल कर सकता है. इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों मुकाबले उसके घर पर खेलने हैं.

7. पाकिस्तान (33.33 प्रतिशत): पाकिस्तान ने इंग्लैंड को अपने घर पर टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया. देखा जाए तो पाकिस्तान गणितीय रूप से अब भी रेस में है, लेकिन उसकी फाइनल खेलने की संभावनाएं काफी कम है. पाकिस्तान यदि अपने बाकी के चारों मैच जीत लेता है, तो भी वह 52.38 प्रतिशत तक ही पहुंच पाएगा. ऐसे में उसे बहुत सारे दूसरे परिणामों पर निर्भर रहना होगा, जिसमें कुछ ड्रॉ भी शामिल हैं जो कई टीमों को अंक हासिल करने से वंचित कर सकते हैं. पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो-दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

 

8. बांग्लादेश (30.56 प्रतिशत): बांग्लादेशी टीम फाइनल की रेस से बाहर चुकी है. भारत के खिलाफ 2-0 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की हार से बांग्लादेश को बहुत नुकसान हुआ. एक समय बांग्लादेश का अंक प्रतिशत 45.83 था, जो अब 30.56 हो चुका है. अगर वे अपने बचे हुए तीन टेस्ट जीत भी जाते हैं, तो वह 47.92% तक ही पहुंच पाएंगे. बांग्लादेश को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और वेस्टइंडीज के विरुद्ध दो टेस्ट मैच खेलने हैं.

9. वेस्टइंडीज (18.52 प्रतिशत): वेस्टइंडीज की टीम ने पहले ही चार सीरीज खेल ली है और उसके महज 18.52 प्रतिशत अंक हैं. अगर वह अपने अंतिम चार टेस्ट जीत लेता है, तो भी वह 43.59% अंकों पर ही समाप्त होगा. वेस्टइंडीज को बांग्लादेश के खिलाफ 2 (घर में) और पाकिस्तान के विरुद्ध भी 2 (बाहर) टेस्ट मैच खेलने हैं.

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी प्वाइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी है. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 प्वाइंट मिलेंगे.

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाएंगे. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 प्वाइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध होंगे. चूंकि प्वाइंट्स टेबल में जीत प्रतिशत के आधार पर रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है. क्रिकेट का मक्का लॉर्ड्स 11 जून 2025 से वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप फाइनल के तीसरे सीजन की मेजबानी करेगा.

WTC का प्वाइंट्स स‍िस्टम
– जीत पर 12 अंक.
– मैच टाई होने पर 6 अंक.
– मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक.
– टीमों को जीते गए प्वाइंट्स पर्सेंटेज के आधार पर रैंक किया जाता है. 
– टॉप दो टीमें 2025 में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचेंगी. 
– स्लोओवर रेट होने पर अंकों की कटौती होती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here