Home छत्तीसगढ़ सीमेंट से भरे ट्रक ने रौंदा तीन को, भाई-बहन व भांजी की...

सीमेंट से भरे ट्रक ने रौंदा तीन को, भाई-बहन व भांजी की मौत

7

 

भिलाई नगर

सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने सोमवार की अलसुबह सीएम मेडिकल कॉलेज रोड पर मांडले ढाबा के पास 3 लोगों को रौंद दिया है जिससे भाई, बहन और भांजी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं दो साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है, उसे निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

बताया जाता हैं कि मृतक परिवार बाईक से एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहा था तभी रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसे के बाद बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगों ने सड़क पर सुरक्षा के इंतजाम, मुआवजा समेत कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चक्काजाम कर दिया। वहीं मौके पर ट्रक के नीचे फंसी लाश को भी नहीं निकालने दिया जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में राजेश साहू (32 वर्ष), उसकी बहन ऋतु साहू (28 वर्ष) और 12 वर्षीय भांजी शामिल है, वहीं 2 साल की दूसरी भांजी की हालत नाजुक बताई जा रही है। साहू परिवार के ये लोग कचान्दूर में गृह प्रवेश कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी रामेश्वरम महादेव मंदिर के पास 6:30 से 7 के बीच हादसे का शिकार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here