Home छत्तीसगढ़ विदेशी भी गा रहे हरेली गीत….इजराइली डायरेक्टर ने गाया नांगर बइला, सिंगर...

विदेशी भी गा रहे हरेली गीत….इजराइली डायरेक्टर ने गाया नांगर बइला, सिंगर गरिमा ने सिखाया सॉन्ग

538

छत्तीसगढ़ में हरेली त्योहार मनाया जा रहा है। प्रदेश से हजारों किलोमीटर दूर दिल्ली में बैठी सिंगर गरिमा दिवाकर ने हरेली को खास बना दिया। इस त्योहार का खुमार विदेशियों पर भी चढ़ा दिया। गरिमा के सिखाए सॉन्ग को इजरायली डायरेक्टर मायन इवन गाते नजर आए, झूमते हुए मायन ने गेड़ी नांगर बइला… गीत गाया और हरेली की मस्ती वैसे ही महसूस की जैसे कोई छत्तीसगढ़िया महसूस कर सकता है।

रायपुर की रहने वाली सिंगर गरिमा दिवाकर इन दिनों नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में एक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं। यही उनकी मुलाकात इजराइली डायरेक्टर मायन इवन से हुई। मायन गरिमा को इजराइली गीत संगीत के बारे में कुछ बता रहे थे, तभी गरिमा ने हरेली के बारे में उन्हें बताया।

गरिमा ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि मैंने इजराइली डायरेक्टर से छत्तीसगढ़ के हरेली त्योहार की जानकारी साझा की। बताया कि कैसे हम यहां हरेली में पूजा पाठ करते हैं। खेती किसानी का काम होता है और हमारे गीत में खेत बैल और हरियाली का जिक्र होता है। यह सुनकर मायन काफी एक्साइटेड थे और उन्होंने कहा मैं जरूर इस गीत को गाऊंगा। वीडियो में वो ताली बजाते हारमोनियम पर धुन देते और गीत गाते दिख रहे हैं।

गरिमा ने बताया कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में अलग-अलग देशों से एक्सपर्ट बुलाए जाते हैं। इजराइली डायरेक्टर मायन को इजरायल के नाटक, संस्कृति, म्यूजिक के बारे में हमें बताने बुलाया गया है। वह हमें इजराइली संगीत भी सिखाते हैं, इसी दौरान उन्होंने हमारे साथ छत्तीसगढ़ी गाने पर आनंद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here