Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़-दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में मारी गई थी नक्सली कमांडर नीति, अंतिम...

छत्तीसगढ़-दंतेवाड़ा-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़ में मारी गई थी नक्सली कमांडर नीति, अंतिम संस्कार का वीडियो वायरल

3

दंतेवाड़ा.

दंतेवाड़ा और नारायणपुर सीमा से लगे थुलथुली गांव में पुलिस व नक्सलियों की मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में पुलिस ने 25 लाख की इनामी नक्सली महिला के साथ ही 34 नक्सलियों को मारने के साथ ही बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए थे। घटना के बाद सभी नक्सलियों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया था।

घटना के 12 दिन बाद एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नक्सलियों की टॉप लीडर के शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। बीजापुर क्षेत्र के गंगालूर के ग्राम हिरमागुड़ा की रहने वाली नीति उर्फ उर्मिला 45 वर्ष के ऊपर 25 लाख का इनाम था। मुठभेड़ में वह भी मारी गई। नीति नक्सलियों के टॉप लीडर में से थी। उर्मिला नक्सलियों के पूर्व बस्तर डिवीजन इंचार्च सचिव के पद पर थी। घटना के बाद नक्सलियों के शव को पीएम के लिए अलग-अलग जिला जिसमें बीजापुर, दंतेवाड़ा और जगदलपुर में शवों को भेजा गया। शवों के पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया। इसी घटना में मारी गई नीति के शव को उसके परिजनों को मिलते ही रोना शुरू हो गया। परिजनों के द्वारा महिला के शव को अंतिम संस्कार के लिए बेड़मा गांव ले जाया गया, जहां परिजनों ने बिलखते हुए नीति का अंतिम संस्कार किया। नीति के अंतिम संस्कार का वीडियो भी वायरल हो रहा है। ये अंतिम संस्कार कब हुआ यह तो नहीं बताया गया, लेकिन उसके इस वीडियो को काफी तेजी से वायरल किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here