कोरबा जिले के गंगानगर समपार फाटक के पास मालगाड़ी की चपेट में आकर कैंपर वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद यहां लोगों की भीड़ लग गई। घटना में कैंपर वाहन के ड्राइवर को गंभीर चोट लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, जिस ट्रैक पर हादसा हुआ है, वह एनटीपीसी का रेल लाइन है। मालगाड़ी दीपका साइडिंग से कोयला लेकर एनटीपीसी प्लांट जा रही थी। इस दौरान यह हादसा हुआ है।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सामने से मालगाड़ी आ रही थी और इसी दौरान तेजी से कैंपर वाहन भी आ रहा था। वाहन के चालक को लगा कि वो मालगाड़ी के आने से पहले ट्रैक पार कर लेगा, लेकिन मालगाड़ी की रफ्तार भी तेज थी।
मालगाड़ी के लोको पायलट ने रफ्तार कम करने की कोशिश की, लेकिन उसकी गति कम नहीं हो सकी और ट्रेन ने चारपहिया वाहन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद लोको पायलट ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। मौके पर अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली।