Home राष्ट्रीय बीते दिनों दीनानगर के मोहल्ला गुरु नानक नगरी संतोष पैलेस के पास...

बीते दिनों दीनानगर के मोहल्ला गुरु नानक नगरी संतोष पैलेस के पास दिनदिहाड़े घर का ताला तोड़कर नकदी लेकर हुए फरार

1

दीनानगर
बीते दिनों दीनानगर के मोहल्ला गुरु नानक नगरी संतोष पैलेस के पास दिनदिहाड़े एक घर का ताला तोड़कर एक लाख रुपये की नकदी लेकर फरार हो गए थे। दीनानगर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसपी दीनानगर (आईपीएस) दिलप्रीत सिंह ने बताया कि थानाध्यक्ष अजविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मिलकर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि जब इन लोगों ने घर के ताले तोड़े थे, तब एक चोर का वहां पर्स गिर गया था, जिसमें उसका आधार कार्ड निकला। इसी आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर इनको पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान अमरजीत निवासी दीनानगर के रूप में हुई है। पुलिस ने इन गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here