भारत में सोने को लेकर लगाव सदियों से रहा है. धार्मिक और आर्थिक दोनों नजरिये से स्वर्ण धातु का महत्व है. यही वजह है कि सोना भारतीयों को बहुत प्रिय है, लेकिन महंगी कीमत के चलते इसे खरीदना इतना आसान नहीं होता है फिर भी आपको यह जानकार हैरानी होगी कि दुनिया में सबसे ज्यादा गोल्ड भारत के पास है.
किसी जमाने में भारत को चोने की चिड़िया कहा जाता था लेकिन मुगल आक्रमणकारी और अंग्रेजों ने हमारे देश को खूब लूटा और भारी मात्रा में सोना लेकर गए. हालांकि, आज भी गोल्ड रखने के मामले में भारत आज भी सोने की चिड़िया ही साबित हो रहा है
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक भारतीय महिलाओं के पास करीब 21000 टन सोना है और इसकी कीमत 1 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 100 लाख करोड़ के आसपास है. हैरानी की बात है कि भारतीय महिलाओं के पास सोने की यह मात्रा दुनिया में सबसे ज्यादा है, क्योंकि दुनिया टॉप 5 बैंकों के पास भी इतना गोल्ड रिजर्व नहीं है
2021-22 के वर्ल्ड गोल्ड रिजर्व के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिकी सेंट्रल बैंक में 8133.47 टन, जर्मनी के पास 3358.50 टन, रूस के पास 2301.64 टन और चीन के पास 1948 टन गोल्ड रिजर्व है. वहीं, भारत में आरबीआई के पास 760.40 टन गोल्ड रिजर्व है