सक्ती जिले में बाइक चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी बाइक चोरी कर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 4 आरोपियों को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। मामला अड़भार चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अड़भार बस स्टैंड के पास चोरी की मोटर साइकिल को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की घेराबंदी कर उन्हें धर दबोचा। आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने आसपास के क्षेत्र से 10 बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी सूरज यादव (31 वर्ष) निवासी राताखार कोरबा, विजय दास महंत (28 वर्ष) निवासी बोडसरा धाना जैजैपुर जिला सक्ती, अविनाश लहरे (30 वर्ष) निवासी तुषार थाना जैजैआरोपियों के पास से विभिन्न कंपनियों की चोरी की 10 बाइक को जब्त किया गया है। अड़भार चौकी प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। अड़भार चौकी प्रभारी योगेश पटेल ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।पुर जिला सक्ती, आशीष जाटवर (21 वर्ष) निवासी हरदीडीह थाना जैजैपुर जिला सक्ती को गिरफ्तार कर लिया।