Home राष्ट्रीय केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग आवाजाही लिए खुला, 17 हजार यात्री हुए रवाना

केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग आवाजाही लिए खुला, 17 हजार यात्री हुए रवाना

1

रुद्रप्रयाग
केदारनाथ पैदल मार्ग चीरबासा में ध्वस्त मार्ग को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया गया है। सोनप्रयाग से लगभग 17 हजार यात्रियों को केदारनाथ जाने की अनुमति दी गई। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए संवेदनशील स्थानों पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं पुलिस की देखरेख में यात्रियों को सुरक्षित भेजा जा रहा है।

गत शनिवार को केदारनाथ पैदल मार्ग चीरबासा के पास बीस मीटर मार्ग ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद केदारनाथ से दर्शन कर वापस लौटने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग तैयार कर सुरक्षित निकाला गया था। हालांकि सोनप्रयाग से केदारनाथ के लिए यात्रियों की आवाजाही पर रोक लगाई गई। चीरबासा के लोनिवि डीडीएमए ने ध्वस्त मार्ग को ठीक करने का काम शुरू कर दिया था।

आवाजाही के लिए सुचारू हुआ मार्ग
डीडीएमए के मजदूरों ने दिन रात काम करके मार्ग आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया। सोनप्रयाग मार्ग खुलने का इंतजार कर रहे यात्रियों ने जैसे ही मार्ग खुलने की खबर लगी तो वह उत्साहित दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here