Home अंतर्राष्ट्रीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मेजबानी के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन का...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मेजबानी के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन का धन्यवाद

7

न्यूयार्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अभूतपूर्व स्वागत के लिए राष्ट्रपति जो बाइडेन का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने एक्स पर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और कहा कि दोनों की बातचीत सफल रही। एक्स पोस्ट में लिखा, “मैं राष्ट्रपति बाइडेन को ग्रीनविले, डेलावेयर में अपने निवास पर मेरी मेजबानी करने के लिए धन्यवाद देता हूं। हमारी बातचीत बेहद फलदायी रही। बैठक के दौरान हमें क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर मिला।”

साथ ही उन्होंने 297 अमूल्य पुरावशेषों को भारत को वापस लौटाने के लिए भी उनका धन्यवाद देते हुए लिखा, “सांस्कृतिक जुड़ाव को गहरा करना और सांस्कृतिक संपत्तियों की अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करना। मैं राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिकी सरकार का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने 297 अमूल्य पुरावशेषों को भारत को वापस लौटाया।” साथ ही एक पोस्ट में प्रवासी भारतीयों के साथ कई फोटो शेयर की। इन फोटोज में भारतीय परिधान पहने भारतवंशी प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा, "डेलावेयर में कार्यक्रम के बाद न्यूयॉर्क पहुंचे। शहर में सामुदायिक कार्यक्रम में प्रवासी समुदाय के बीच शामिल होने और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उत्सुक हूं।"

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने क्वाड नेताओं संग घनिष्ठता को दिखाती तस्वीरें साझा की। इस पोस्ट में लिखा, "विलमिंगटन, डेलावेयर में आज के शिखर सम्मेलन के दौरान क्वाड नेताओं से मिलकर खुशी हुई। चर्चाएं फलदायी रहीं, जिसमें इस बात पर ध्यान केंद्रित किया गया कि क्वाड वैश्विक भलाई के लिए कैसे काम करना जारी रख सकता है। हम स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन और क्षमता निर्माण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखेंगे।"

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने अमेरिका पहुंचे। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज से भी मुलाकात की। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here