Home स्वास्थ्य कफ बैंगल्स का है बहुत चलन, जानिए कैसे लुक को बनाता है...

कफ बैंगल्स का है बहुत चलन, जानिए कैसे लुक को बनाता है बेटर

3

आपके लुक को सिर्फ स्टाइलिश आउटफिट ही नहीं, बल्कि सही एक्सेसरीज भी खास बनाती हैं। मेकअप, हेयर स्टाइल, इयररिंग्स, नेकलेस के साथ-साथ बैंगल्स और ब्रेसलेट भी आपके लुक को निखारते हैं। आजकल के ट्रेंड्स में गोल्डन कफ बैंगल्स बहुत लोकप्रिय हैं।

गोल्डन कफ बैंगल्स: गोल्डन कफ बैंगल्स को आप किसी भी आउटफिट, चाहे वह डार्क हो या लाइट, के साथ पहन सकती हैं। खास बात यह है कि ये बैंगल्स इंडियन और वेस्टर्न दोनों प्रकार के कपड़ों के साथ अच्छे लगते हैं।

ऑक्सीडाइज्ड कफ बैंगल्स: ऑक्सीडाइज्ड कफ बैंगल्स हर महिला के गहनों के कलेक्शन में जरूर होने चाहिए। ये बैंगल्स जींस-कुर्ते, सूट, लहंगे, या साड़ी के साथ आसानी से पहने जा सकते हैं। इनमें कई खूबसूरत पैटर्न होते हैं जो आपके लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं।

ब्लैक कफ बैंगल्स: अगर आप कुछ बोल्ड और अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो ब्लैक कफ बैंगल्स एक बेहतरीन विकल्प हैं। इन्हें व्हाइट आउटफिट के साथ पहनकर आप एक खूबसूरत कॉन्ट्रास्ट बना सकती हैं। ये बैंगल्स ट्रेडिशनल साड़ी, सूट और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी शानदार लगते हैं।

सिल्वर एंटीक कफ बैंगल्स: यदि आप ट्रेडिशनल वियर में मॉर्डन टच चाहती हैं, तो सिल्वर एंटीक कफ बैंगल्स जरूर ट्राई करें। ये आपके लुक को ग्लैमरस बना देंगे और सबका ध्यान आकर्षित करेंगे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here