Home उत्तर प्रदेश नगदी और एके-47 के साथ मिर्जापुर एक्सिस बैंक कैश वैन लूट में...

नगदी और एके-47 के साथ मिर्जापुर एक्सिस बैंक कैश वैन लूट में शामिल लुटेरा गिरफ्तार

7

मिर्जापुर

मिर्जापुर में पिछले साल बेलतर मोहल्ला स्थित एक्सिस बैंक के कैश वैन लूटकांड में शामिल लुटेरा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना ठीक एक साल बाद बुधवार को वैशाली (बिहार) में गिरफ्तार किया गया। उसके पास लूट के 1.93 लाख नगद, एके-47 रायफल, पिस्टल और मोबाइल फोन बरामद हुआ। वाराणसी एसटीएफ और कटरा पुलिस टीम ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। मामले में फरार तीन लुटेरों की तलाश जारी है।

एसपी अभिनंदन ने बताया कि पिछले साल 12 सितंबर को कैश वन लूटकांड के खुलासे के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र तक कई स्थानों पर दबिश दी गई। इसके बाद एसटीएफ को लगाया गया। वाराणसी एसटीएफ के निरीक्षक राघवेंद्र मिश्र, अमित श्रीवास्तव, अनिल कुमार सिंह और कटरा पुलिस को लूटकांड के आरोपी राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना के वैशाली (बिहार) में मौजूद होने की सूचना मिली।

टीम ने सोमवार को छापेमारी कर उसे पकड़ लिया। लूटकांड में शामिल आलोक कुमार उर्फ अंबानी, आनंद मोहन और अमन कुमार फरार है। गौरतलब है कि पिछले साल 12 सितंबर को लुटेरों ने दिनदहाड़े एक्सिस बैंक के कैश वैन से 40 लाख रुपये लूट लिए थे।

लुटेरों ने गार्ड जय सिंह और कैश वैनकर्मी अखिलेश कुमार एवं रजनीश पर फायरिंग की थी। इससे जय सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी। पकड़ा गया लुटेरा राजीव कुमार साहनी उर्फ मुन्ना वैशाली (बिहार) में जंदहा क्षेत्र के पीरापुर गांव का रहने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here