दुर्ग 05 सितंबर 2024। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नगरीय निकायों में संचालित विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों की निकायवार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने चुनाव के पहले नगरीय निकायों से संबंधित लंबित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी निकायों के अधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर व्यावसायिक, औद्योगिक, गृह सम्पत्ति एवं जल कर की वसूली का कार्य युद्ध स्तर पर किए जाने के निर्देश दिए। उन्हांेने अमृत मिशन योजना के अंतर्गत अभियान चलाकर नल कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित करें, ताकि हितग्राहियों को पेयजल उपलब्ध हो सके।
उन्होंने नगर निगम आयुक्तों को वार्ड चिन्हांकित कर उद्यान विकसित करने एवं सौन्दर्यीकरण के साथ रंग-रोगन करने को कहा। इसी तरह ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य हेतु एसएलआरएम सेंटर की उपलब्धता की जानकारी ली। इसके साथ ही शहरी बेघरों के लिए आश्रय स्थल योजना एवं पीएम स्वनिधि, शहरी पथ विक्रेताओं को सहयोग घटक की प्रगति की समीक्षा की।
बैठक में नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री देवेश ध्रुव, नगर निगम दुर्ग के आयुक्त श्री लोकेश चन्द्राकर, नगर निगम रिसाली के आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, नगर निगम भिलाई चरोदा के आयुक्त श्री दशरथ राजपूत, सभी जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।