Home छत्तीसगढ़ चौकी फुनगा से ०२ गिरफ़्तारी वारंटी पकड़ कर तामील किए गए

चौकी फुनगा से ०२ गिरफ़्तारी वारंटी पकड़ कर तामील किए गए

13

कोतमा

आज दिनांक 01.09.24 को मान. जेएमएफसी कोतमा से जारी गिरफ़्तारी वारंट प्रकरण क्रमांक 304/2019 धारा 420 भादवि में संतलाल पनिका पिता सेवकलाल तथा प्रकरण क्रमांक 18/2023 में जयप्रकाश केवट पिता जियालाल दोनों निवासी ग्राम दैखल को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में उनि. सुमित कौशिक , प्र.आर. सूर्यभान सिंह , उमेश केवट , आर. अमन दुबे शामिल रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here