Home राष्ट्रीय थम गई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1331 नए मामले आए...

थम गई कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 1331 नए मामले आए सामने, 11 संक्रमितों की हो गई मौत

31

देश में अब कोरोना वायरस के मामले थमते हुए नजर आ रहे हैं. प्रतिदिन कोरोना के नए मामलों की संख्या कम होती जा रही है, जो राहत देने वाली खबर है. इसी कड़ी में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के भारत में 1,331 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में 2,436 लोगों ने कोरोना को मात दी है. देश में इस वक्त एक्टिव मरीजों की संख्या 25,178 से घटकर 22,742 हो गई है. देश में अब तक कोरोना के चपेट में 4,49,72,800 लोग आ चुके हैं.

वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के चलते 11 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,31,707 हो गई है. मंत्रालय ने कहा कि देशभर में कोरोना से रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है. बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,18,351 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत थी. मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये और इससे एक और व्यक्ति की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में बताया गया है कि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 81,67,595 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 1,48,538 हो गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 37 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गयी. शहर में संक्रमण दर 3.89 प्रतिशत दर्ज की गयी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here