पेरिस
पेरिस ओलंपिक गेम्स 2024 (Olympic Games Paris 2024) का हुआ आगाज . ओलंपिक में 10 हजार से ज्यादा एथलीट हिस्सा ले रहे . पेरिस में ओलंपिक एथलीट्स के रहने के लिए खास व्यवस्था की गई है और उन्हें काफी सुविधाएं दी जा रही हैं. पेरिस पहुंचे इन एथलीट्स को दी जा रही सुविधाओं की चर्चा किसी और वजह से भी हो रही है और वो है उन्हें मिलने वाले सामान. खबरें आ रही हैं कि एथलीट्स को रहने, खाने की सुविधाओं के साथ कंडोम और इंटिमेसी से जुड़े कई और सामान भी दिए जा रहे हैं.
बताया जा रहा है कि पेरिस ओलंपिक के आयोजकों की ओर से एथलीट्स को फ्री में कंडोम भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इतना ही नहीं, इनके साथ ही एथलीट्स को इंटिमेसी से जुड़े कई और प्रोडक्ट भी दिए जा रहे हैं. डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पेरिस में एथलीट्स विलेज में कंडोम के पैकेट देखे गए हैं. इसी रिपोर्ट में बताया गया है कि करीब 20 हजार कंडोम अलग-अलग जगह पर रखे गए हैं. इसका मतलब है कि हर एक एथलीट के लिए 14 कंडोम है.
इसके साथ ही यहां 10 हजार डेंटल डेम्स भी रखे गए हैं और साथ में इंटिमेसी से जुड़ी मेडिकल सुविधाएं भी आयोजकों की ओर से दी गई है. मेल ऑनलाइन को एक एथलीट ने बताया कि अभी तो वो अपनी रेस पर ध्यान दे रहे हैं. लेकिन, इसके पूरे होने के बाद फन करने का वक्त आएगा और उस दौरान काफी मजे किए जाएंगे.
एथलीट्स शेयर कर रहे हैं फोटो
वहीं, द सन की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कनाडा की एक एथलीट ने अपने टिकटॉक पर पेरिस में मिल रहे कंडोम की फोटो शेयर की है. खास बात ये है कि इन कंडोम पैकेट पर अलग अलग मैसेज भी लिखे गए हैं, जिसकी वजह से भी इनकी चर्चा हो रही है. इसके साथ ही एथलीट्स को कई सुविधाएं भी दी जा रही हैं, जिसमें फोन भी शामिल है. इससे पहले कुछ एथलीट अपने कमरों में मिले बेड पर कूद रहे थे और अलग-अलग तरीकों से बेड को चेक कर रहे थे.
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत 117 खिलाड़ियों का दल भेजा है. इन 117 सदस्यों के दल में तीन खेलों एथलेटिक्स (29), निशानेबाजी (21) और हॉकी (19) के आधे खिलाड़ी शामिल हैं. इन 69 खिलाड़ियों में से 40 खिलाड़ी पहली बार ओलंपिक में भाग ले रहे हैं. इस बार ओलंपिक ओपनिंग सेरेमनी किसी स्टेडियम में नहीं बल्कि पेरिस शहर के बीच से गुजरने वाली सीन नदी में आयोजित की जाएगी. जो अपने आप में एक ऐतिहासिक पल होने जा रहा है.