Home खेल इंग्लैंड वनडे कप में रहाणे ने ठोकी दमदार फिफ्टी

इंग्लैंड वनडे कप में रहाणे ने ठोकी दमदार फिफ्टी

3

लंदन
 भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की कवायद में जुटे अजिंक्य रहाणे काउंटी में खेले जा रहे इंग्लैंड वनडे कप में धमाल मचा दिया। लेस्टरशायर के लिए रहाणे ने अपने डेब्यू मैच में 60 गेंद में 71 रनों की दमदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इस दमदार पारी से ही लेस्टरशायर की टीम ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 6 विकेट पर 369 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि मैच बारिश से बाधित रहा और DLS के अनुसार रहाणे की टीम को जीत हासिल हुई। रहाणे ने अपनी इस पारी में कुल 9 चौके भी लगाए। अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच एक साल पहले खेला था। रहाणे पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में मैदान पर उतरे थे। इसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

ऐसे में अब रहाणे ने काउंटी क्रिकेट की तरफ रुख किया ताकि वह अपने प्रदर्शन में सुधार कर टीम इंडिया में वापसी कर सके। काउंटी के अलावा रहाणे भारत में लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। वहीं इंडियन प्रीमियर लीग में वह चेन्नई सुपरकिंग्स के अहम सदस्य है। ऐसे में उम्मीद है कि रहाणे जल्द टीम इंडिया में वापसी करें।

टेस्ट टीम के अहम बल्लेबाज रहे अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे लंबे समय तक भारतीय टेस्ट टीम के अहम बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी भी की है। हालांकि, लगातार गिरते फॉर्म के कारण उन्हें टीम से अपनी जगह पड़ गई। टीम इंडिया के लिए रहाणे 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी 20 मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 38.46 की औसत से 5077 रन बनाए हैं। इसमें 26 अर्धशतक और 12 फिफ्टी शामिल है। लाल गेंद क्रिकेट में रहाणे का सर्वोच्च स्कोर 188 रन का रहा है।

वहीं वनडे क्रिकेट में रहाणे ने 24 फिफ्टी और 2 शतक की मदद से 2962 रन बनाए हैं जबकि टी20 क्रिकेट में 375 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में रहाणे का बल्ला खूब गरजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here