Home राष्ट्रीय अभिषेक बनर्जी ने कहा- स्कूल भर्ती घोटाले में पार्थ की गिरफ्तारी हो...

अभिषेक बनर्जी ने कहा- स्कूल भर्ती घोटाले में पार्थ की गिरफ्तारी हो सकती है, तो NEET मामले में प्रधान की क्यों नहीं

11

कोलकाता
तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने रविवार को कहा कि अगर पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया जा सकता है तो राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) संबंधी अनियमितताओं में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा सकता। बनर्जी ने कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस की महारैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राज्य में लोकसभा चुनाव में इसलिए खराब प्रदर्शन रहा क्योंकि वह जीत के लिए ‘‘केंद्रीय एजेंसियों और धन बल के भरोसे थी।''

यह भेदभाव क्यों?
उन्होंने कहा, ‘‘21 जुलाई 2022 के एक दिन बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पार्थ चटर्जी के घर पर छापा मारा था और उन्हें गिरफ्तार किया था। हम गलती करने वाले व्यक्ति का बचाव नहीं करते। हम अन्याय बर्दाश्त नहीं करते। लेकिन, यदि केंद्रीय एजेंसी ​​पार्थ चटर्जी के घर पर छापा मार सकती हैं और उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं, तो केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को नीट घोटाले के लिए गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाना चाहिए?'' बनर्जी ने कहा, ‘‘यह आजादी के बाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। यह भेदभाव क्यों?''

जनता ने चुनावों में बीजेपी को सबक सिखाया
उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोगों ने लोकसभा चुनाव में ‘‘भाजपा को सबक सिखाया'' क्योंकि केंद्र में उसकी सरकार ने पश्चिम बंगाल के लिए निधि रोक दी थी। तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा, ‘‘भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार ने पश्चिम बंगाल के लिए केंद्रीय निधि रोक दी और लोगों ने उसे लोकसभा चुनाव में सबक सिखाया। भाजपा ने 400 सीट का लक्ष्य रखा था, लेकिन चुनाव में केवल 240 सीट ही हासिल कर पाई।'' बनर्जी ने कहा, ‘‘भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) और केंद्रीय बलों पर भरोसा किया लेकिन हमें बंगाल के लोगों पर भरोसा था।''

2026 के चुनावों की तैयारी शुरू करने के निर्देश
उन्होंने तृणमूल समर्थकों से 2026 के विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने को कहा। बनर्जी ने कहा कि पार्टी लोकसभा चुनाव में सभी स्थानीय नेताओं के प्रदर्शन की समीक्षा करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक महीने से मैंने छुट्टी ले रखी थी क्योंकि मैं परिणामों का गहन विश्लेषण कर रहा था और आप अगले तीन महीने में परिणाम देखेंगे। जिन लोगों ने पार्टी के हितों के खिलाफ काम किया है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।''

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here