Home छत्तीसगढ़ चांपा व सारगांव के बीच बन रहा ओवरब्रिज, रद्द रहेंगी आठ ट्रेनें

चांपा व सारगांव के बीच बन रहा ओवरब्रिज, रद्द रहेंगी आठ ट्रेनें

11

बिलासपुर

चांपा- सारागांव के बीच रोड ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इस दौरान पांच दिन तक गर्डर लांचिंग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य को पूरा करने के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। ब्लाक के चलते 19 जुलाई से नौ अगस्त तक अलग- अलग तिथि में आठ ट्रेनें रद रहेंगी। इससे यात्रियों को परेशानी होगी।

इस महत्वपूर्ण कार्य के तहत ही गर्डर लांचिंग का कार्य करने के लिए पांच दिन ट्रैफिक कम पावर ब्लाक लिया जा रहा है। इन ट्रेनें के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी होगी। लेकिन, यह कार्य यात्रियों की सुविधा के लिए कराया जा रहा है।

इसके चलते 19, 20, 29 जुलाई और 4 व 8 अगस्त को 08736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।

20, 21, 30 जुलाई और 5 व 9 अगस्त को रद्द रहेंगी यह ट्रेनें

08735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू स्पेशल

08738 बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल

08737 रायगढ़- बिलासपुर मेमू स्पेशल

08734 बिलासपुर- गेवरा रोड मेमू स्पेशल

08733 गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू स्पेशल

08732 बिलासपुर-कोरबा मेमू स्पेशल

08731 कोरबा-बिलासपुर मेमू स्पेशल

पांच दिन इन ट्रेनों के पहिए बीच रास्ते में थम जाएंगे

20, 21, 30 जुलाई व 5 और 9 अगस्त 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल बिलासपुर में समाप्त होगी। यात्रियों को इस ट्रेन की सुविधा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य नहीं मिलेगी। वहीं इस तिथि में 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी। रेलवे की ओर से पहले से जानकारी इसलिए दी जा रही है, ताकि उन्हें परेशानी न हो और ट्रेनों के परिचालन की हिसाब से यात्रा की रुपरेखा तैयार कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here