Home छत्तीसगढ़ आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक मिर्जा मसूद का निधन

आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक मिर्जा मसूद का निधन

15

रायपुर
 आकाशवाणी के वरिष्ठ उद्घोषक एवं प्रसिद्ध रंगकर्मी मिर्ज़ा मसूद का शुक्रवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे और लम्बे अरसे से बीमार चल रहे थे।
उनका पार्थिव शरीर आज इंदौर से रायपुर लाया जा रहा है। शनिवार को यहां उन्हें सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जायेगा।
मिर्ज़ा मसूद खेल समेत विभिन्न कार्यक्रमों की बेहतरीन कमेंट्री के लिए जाने जाते थे। अपनी सुमधुर आवाज़ और लयबद्ध प्रस्तुतिकरण में महारत रहे मसूद ने श्रोताओं के दिलों में खास जगह बनायी थी।
रंगकर्म के क्षेत्र में मसूद ने कबिरा खड़ा बाज़ार में, जहाज़ फूट गया है, जंगीराम की हवेली, जुलूस, बकरी, लोककथा 78, जिन लाहौर नई वेख्या, जांच पड़ताल, गोदान, कालिगुला और कैम्प जैसे अनेक नाटकों का निर्देशन के जरिए काफी लोकप्रियता बटोरी थी।

साय ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की

रायपुर
 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने माओवादियो द्वारा किये गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए जवान भरत लाल साहू को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री साय ने चौथी बटालियन माना पहुंचकर शहीद जवान श्री साहू के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री साहू बीजापुर जिले के तर्रेम क्षेत्र में एक दुखद घटना में माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हो गए थे।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here