Home खेल अनिर्बान लाहिड़ी को स्पेन में चार शॉट की बढ़त

अनिर्बान लाहिड़ी को स्पेन में चार शॉट की बढ़त

7

सोटोग्रांडे
भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दूसरे दौर में पांच अंडर 66 का कार्ड खेलकर यहां लिव गोल्फ एंडालुसिया में चार शॉट की बढ़त हासिल कर ली और इस तरह से लिव गोल्फ सीरीज में अपने पहले खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए।

क्रशर टीम के सदस्य लाहिड़ी ने दूसरे दौर के अंतिम 13 होल में छह बर्डी बनाई और इस बीच कोई बोगी नहीं की। इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने पहले दौर में दो अंडर 69 का स्कोर बनाया था। लाहिड़ी का स्कोर दूसरे दौर के बाद सात अंडर पर हैं। न्यूजीलैंड के डैनी ली तीन अंडर के साथ उनके सबसे करीबी प्रतिद्वंदी हैं।

यह भारतीय खिलाड़ी पिछले नौ साल से कोई खिताब नहीं जीत पाया है। उन्होंने अपना आखिरी खिताब हीरो इंडियन ओपन में जीता था। लाहिड़ी, कप्तान ब्रायसन डेचैम्ब्यू के 67 और पॉल केसी के 69 के शानदार प्रदर्शन से उनकी टीम का कुल स्कोर 11 अंडर हो गया है और यह टीम शीर्ष पर बनी हुई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here