Home खेल रेहान थॉमस अपने दूसरे पेशेवर टूर्नामेंट में ही शीर्ष 10 में शामिल...

रेहान थॉमस अपने दूसरे पेशेवर टूर्नामेंट में ही शीर्ष 10 में शामिल रहे

6

रबात
भारत के रेहान थॉमस ने 20 लाख डालर इनामी इंटरनेशनल सीरीज मोरक्को गोल्फ टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी दूसरी पेशेवर प्रतियोगिता में ही शीर्ष 10 में जगह बनाई।

दुबई में रहने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने चार दौर में 69-73-69-72 का स्कोर बनाया। उनका कुल योग नौ अंडर रहा जिससे वह संयुक्त आठवें स्थान पर रहे।

इस प्रतियोगिता में भारत के 16 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था जिनमें से केवल पांच खिलाड़ी कट में जगह बना पाए थे। भारतीय खिलाड़ियों में रेहान का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा।

कट में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में वीर अहलावत (73) संयुक्त 29वें, ओलंपिक की तैयारी में लगे गगनजीत भुल्लर (79) और वरुण चोपड़ा (74) संयुक्त 33वें तथा राशिद खान (74) संयुक्त 37वें स्थान पर रहे।

न्यूजीलैंड के बेन कैंपबेल ने जॉन कैटलिन को पीछे छोड़कर खिताब जीता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here