Home राष्ट्रीय लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नए सेनाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया, पूर्व सेना...

लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नए सेनाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया, पूर्व सेना प्रमुख मनोज पांडे ने सौंपी कमान

14
नई दिल्ली
लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी नए सेनाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे का कार्यकाल पूरा होने के बाद आज उन्हें विदाई दी गई।मनोज पांडे ने दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
एक माह बढ़ाया था कार्यकाल
सेनाध्यक्ष मनोज पांडे 30 मई को सेवानिवृत्त होने वाले थे, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने एक साल के लिए उनका कार्यकाल बढ़ा दिया था। मनोज पांडे परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित हैं। जनरल एमएम नरवणे की सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें थल सेना के सेनाध्यक्ष की कमान सौंपी गई थी।
जानें नए थल सेनाध्यक्ष के बारे में
नए थल सेनाध्यक्ष उपेंद्र द्विवेदी मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जन्‍में हैं। सैनिक स्कूल रीवा के 1973 से 1981 बैच के छात्र रहे जनरल उपेंद्र द्विवेदी अति विशिष्ठ सेवा मेडल, जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ उत्तरी कमान रहे हैं। देश में आतंकवाद विरोधी अभियानों में उनकी विशेष महारत है। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी को वरिष्ठता के आधार पर नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here