Home मनोरंजन उर्फी जावेद ने किया अरमान मलिक का समर्थन, दो पत्नियों को लेकर...

उर्फी जावेद ने किया अरमान मलिक का समर्थन, दो पत्नियों को लेकर आलोचकों पर बरसीं

14

रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 3' धीरे-धीरे अपनी रफ्तार पकड़ रहा है। इस सीजन में 16 कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली है, जिनमें अरमान मलिक भी शामिल हैं, लेकिन उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वो इस शो में अपनी दोनों बीवियों पायल और कृतिका के साथ आए हैं। उन्होंने अनिल कपूर के सामने अपनी लव स्टोरी भी सुनाई थी, जिसे सुनकर होस्ट के भी होश उड़ गए थे। 'बिग बॉस सीजन 13' का हिस्सा रहीं देवोलीना भट्टाचार्य और 'बिग बॉस 15' के कंटेस्टेंट रहे करण कुंद्रा ने सोशल मीडिया पर मेकर्स तक को लताड़ लगाई थी। लेकिन उर्फी जावेद ने अरमान का समर्थन किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

Urfi Javed ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा, 'मैं इस परिवार को काफी समय से जानती हूं और दावे के साथ कह सकती हूं कि ये लोग अब तक मिले सबसे अच्छे लोग हैं! अगर वे तीनों खुश हैं तो हम कौन होते हैं इस पर फैसला सुनाने वाले? बहुविवाह की अवधारणा लंबे समय से चली आ रही है, ये आज भी कुछ धर्मों में प्रचलित है। अगर वे तीनों ठीक हैं तो हम टिप्पणी करने वाले कौन होते हैं!!'

उर्फी जावेद ने अरमान मलिक के समर्थन में किया पोस्ट

करण कुंद्रा हो गए हैरान, कहा- यहां एक नहीं संभल रही!
इससे पहले करण कुंद्रा ने अरमान मलिक पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अरमान धन्य हैं, जो अपनी दोनों पत्नियों संग बिग बॉस के घर में पहुंच गए हैं। यहां लोग एक नहीं संभाल पा रहे हैं और वो दो लेकर आए हैं। वो भी बिग बॉस में। करण ने ये भी कहा कि कुछ दिन इंतजार करिए, कलेश प्रो मैक्स होने वाला है

देवोलीना ने मेकर्स पर उठा दिए थे सवाल

ने तो अरमान मलिक को शो में लाने पर मेकर्स पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने इसे एंटरटेनमेंट नहीं, गंदा गेम बताया। वो इस बात से हैरान थीं कि सिर्फ 6-7 दिनों में प्यार हुआ, शादी हुई और फिर सबसे अच्छी दोस्त के साथ भी ऐसा हुआ। उन्होंने अरमान और उनकी दोनों बीवियों पर बहुविवाह को प्रोत्साहित करने का आरोप भी लगाया। इससे पहले उन्होंने 'वड़ा पाव गर्ल' चंद्रिका दीक्षित पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि अगर इस शो में आना है तो सड़क पर चिल्लाएं, चीखें और खुद के वीडियो बनवाएं और आ शो में आ जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here