Home व्यापार एक बार फिर शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 77,300...

एक बार फिर शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 77,300 अंक के पार हुआ बंद

7

नई दिल्ली
सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को एक बार फिर शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। उतार-चढ़ाव के कारोबार में सेंसेक्स 77851.63 अंक के ऑल टाइम हाई को टच किया। वहीं, ट्रेडिंग के अंत में सेंसेक्स 36.45 अंक चढ़कर 77,337.59 के नए उच्च स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की बात करें तो यह 41.90 अंक गिरकर 23,516 अंक पर ठहरा। बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, इंडसइंड बैंक और एसबीआई में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। इसके अलावा आईटी सेक्टर के इंफोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा और एचसीएल जैसे शेयर भी हरे निशान पर बंद हुए। नुकसान वाले शेयरों में टाइटन, एलएंडटी, मारुति, एयरटेल, एनटीपीसी और रिलायंस शामिल हैं।

शेयर मार्केट रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसलकर अब लाल निशान पर आ गया है। सेंसेक्स 77581 के लेवल पर पहुंचने के बाद दिन के निचले स्तर 76954 के लेवल पर आ गया। निफ्टी भी 121 अंकों की गिरावट के साथ 23436 पर ट्रेड कर रहा है। आज यह 23630 के लेवल पर पहुंचने के बाद एक समय 23412 पर आ गया था।

शेयर मार्केट का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन जारी है। आज सेंसेक्स पहली बार 73500 और निफ्टी 23600 के पार खुला है। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज यानी बुधवार को 242 अंकों की उछाल के साथ 77543 के ऑल टाइम हाई से दिन के कारोबार की शुरुआत की। जबकि, निफ्टी भी इतिहास रचते हुए 71 अंकों की बढ़त के साथ 23629 के लेवल पर खुला।

मोदी सरकार 3.0 में शेयर मार्केट लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है। सेंसेक्स पहली बार 77000 के पार बंद हुआ और मंगलवार को यह ऑल टाइम हाई 77366 के लेवल को छूकर 77301 पर बंद हुआ। आज ग्लोबल संकेत एक और इतिहास रचने का इशारा कर रहे हैं। क्योंकि, एशियाई बाजारों में तेजी रही, जबकि अमेरिकी शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स नैस्डैक व एसएंडपी 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुए। कल निफ्टी भी पहली बार 32557.90 पर बंद होने में कामयाब रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here