बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Bank FD) एक सुरक्षित निवेश है. यही कारण है जोखिम नहीं उठाने वाले लोग बैंक एफडी कराते हैं. खास बात यह है कि स्मॉल फाइनेंस बैंक, देश के बड़े बैंकों के मुकाबले ज्यादा ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट पर दे रहे हैं.
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक (Fincare small finance bank) : फिक्स्ड डिपॉजिट पर फिलहाल देश में सबसे ज्यादा ब्याज फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहा है. 1 करोड़ रुपये तक 3 से 5 साल की अवधि वाली एफडी पर बैंक 7.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. अधिक जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक (Jana small finance bank) : फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक के बाद एफडी पर ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों की लिस्ट में दूसरा नंबर जाना स्मॉल फाइनेंस बैंक का है. बैंक 1 करोड़ रुपये तक 3 से 5 साल की अवधि वाली एफडी पर बैंक 7.35 फीसदी सालाना की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan small finance bank) : फिक्स्ड डिपॉजिट पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक भी बढिया ब्याज दे रहा है. अगर आप यहां 1 करोड़ रुपये तक की 3 से 5 साल की अवधि के लिए एफडी कराते हो तो आपको 7.20 फीसदी ब्याज मिलेगा.
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU small finance bank) : एफडी पर ज्यादा ब्याज देने वाले बैंकों की लिस्ट में एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का नंबर चौथा है. बैंक एफडी पर 6.90 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. यह ब्याज एक करोड़ रुपये के उन टर्म डिपॉजिट पर मिल रहा है जो 3 से 5 साल में मैच्योर होंगी.