Home खेल मायूस होने की जरूरत नहीं है, हम अभी भी दौड़ में हैं...

मायूस होने की जरूरत नहीं है, हम अभी भी दौड़ में हैं : स्टिमक

6

कोलकाता

 भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक ने कहा कि उनकी टीम को कुवैत के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच गोलरहित ड्रॉ रहने पर निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि टीम अभी भी तीसरे दौर की दौड़ में बनी हुई है। करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री के आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में भारतीय टीम ने निराश किया। छेत्री ने अपने 19 साल के कैरियर में 151 मैचों में 94 गोल दागकर विदा ली।

स्टिमक ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हमें निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम अभी भी दौड़ में हैं। अगले पांच दिन में पूरी कोशिश करूंगा कि टीम में यह आत्मविश्वास पैदा कर सकूं कि हम कतर को हरा सकते हैं। यह छोटी सी आशा है लेकिन है और हमें खुद पर भरोसा करके अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’

भारत को अब एशियाई दिग्गज कतर से 11 जून को खेलना है। वहीं कुवैत की टीम अफगानिस्तान से खेलेगी। भारत को हर हालत में हार से बचना होगा। कोच ने छेत्री का आखिरी मैच देखने बड़ी तादाद में आये दर्शकों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा,‘ प्रशंसकों की तारीफ करनी होगी जो बड़ी तादाद में आये। हम नतीजे से निराश है। मैच कठिन था और उन्होंने बेहतर शुरूआत की। हमें लय पकड़ने में समय लगा।’’

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here