Home व्यापार Counting की शुरुआती रुझान से स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट, सेंसेक्स...

Counting की शुरुआती रुझान से स्टॉक मार्केट में भारी गिरावट, सेंसेक्स 2700 अंक टूटा

7

मुंबई
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती (Election Counting) आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है और नतीजे आने लगे हैं. लेकिन, Stock Market को मतगणना के शुरुआती रुझान पसंद नहीं आए और बीते कारोबारी दिन की तरह ही लोकसभा चुनाव की नतीजों वाले दिन (Election Result Day) शेयर बाजार (Share Market) बंपर उछाल के बजाय बुरी तरह फिसलकर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 1700 अंकों से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 400 अंक से ज्यादा टूटकर ओपन हुआ. इससे पहले एग्जिट पोल (Exit Poll) के अनुमान आने के बाद सोमवार को बाजार में दोनों इंडेक्स में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी.

प्री-ओपन मार्केट में बीएसई का सेंसेक्स 647.75 अंक चढ़कर 77,116.53 पर खुला था. जबकि एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 172.55 अंकों की तेजी लेकर 23,436..45 के स्तर पर ओपन हुआ था. लेकिन कुछ ही देर में ये फिसल गया और सेंसेक्स 183 अंक टूट गया, वहीं निफ्टी 84 अंक फिसल गया. इसके बाद सुबह 9.15 बजे पर जब Stock market ओपन हुआ तो खुलने के साथ ही सेंसेक्स और निफ्टी बिखर गए. Sensex 1708.54 या 2.23 फीसदी फिसलकर खुला, तो वहीं निफ्टी 404 अंक गिरकर 22,859 पर खुला.15 मिनट के कारोबार के दौरान ही ये गिरावट और भी तेज होती गई और खबर लिखे जाने तक 9.30 बजे पर सेंसेक्स 2700 अंक टूटकर, जबकि 843 अंक की गिरावट में कारोबार कर रहा था.

चुनावी नतीजों (Election Results) से पहले यानी सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स (Sensex) 2000 अंक से ज्यादा उछलकर ओपन हुआ था और दिनभर के कारोबार के दौरान इसने अपने नए ऑल टाइम हाई 76,738.89 के स्तर को छू लिया था. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 2507.47 अंक या 3.39 फीसदी की उछाल के साथ 76,468.78 के लेवल पर बंद हुआ था.

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 600 अंकों की तेजी के साथ ओपन हुआ था और कुछ ही देर के कारोबार में 23,338.70 का रिकॉर्ड हाई छू लिया. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर निफ्टी 733.20 अंक या 3.25 फीसदी की तेजी लेते हुए 23,263.90 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार में तेजी के चलते निवेशकों ने कल करीब 12 लाख करोड़ रुपये की कमाई की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here