Home व्यापार सेंसेक्स 617 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,885.60 पर...

सेंसेक्स 617 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,885.60 पर बंद हुआ

14

नई दिल्ली
सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। सेंसेक्स 617 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,885.60 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स की बात करें 216 अंक या 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,488.65 पर ठहरा। इस गिरावट की वजह से निवेशकों को एक ही दिन में 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

किस शेयर का क्या हाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों की बात करें तो टाटा स्टील के शेयर करीब 6% टूटकर बंद हुआ। इसके अलावा टाइटन, टेक महिंद्रा और विप्रो के शेयर 3% गिर गया। वहीं, पावरग्रिड, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स के शेयर भी टूटकर बंद हुए। इंफोसिस, टीसीएस, जेएसडब्ल्यू, मारुति, आईटीसी और एचसीएल, महिंद्राएंडमहिंद्रा और एनटीपीसी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील, नेस्ले, पावर ग्रिड, टीसीएस, इन्फोसिस, विप्रो, रिलायंस जैसे स्टॉक्स में कमजोरी की वजह से सेंसेक्स आज के 74030 के निचले स्तर पर आ गया था। इस समय 271 अंक नीचे 72231 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी 87 अंकों के नुकसान के साथ 22617 पर है। निफ्टी टॉप लूजर की लिस्ट में सबसे ऊपर टाटा स्टील है। इसमें 3.24 फीसद की गिरावट है। दूसरी ओर 0.84 फीसद की बढ़ोतरी के साथ कोटक बैंक निफ्टी टॉप गेनर है।

शेयर मार्केट में आज भी गिरावट है। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 137 अंकों की कमजोरी के साथ 74365 के लेवल पर खुला तो एनएसई के निफ्टी 50 ने 87 अंकों की गिरावट के साथ 22617 के स्तर से आज के दिन के कारोबार की शुरुआत की।

पिछले चार दिनों में निवेशकों को 5.12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान कराने वाले घरेलू शेयर मार्केट का मन अभी भरा हुआ नहीं लग रहा। आज भी बाजार में गिरावट के आसार हैं। क्योंकि, गुरुवार को एशियाई बाजार वॉल स्ट्रीट पर रात भर की गिरावट की वजह से धड़ाम हो गए।

जापान के निक्केई 225 में 2% से अधिक की गिरावट आई, जबकि टॉपिक्स में 1.4% की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1% की टूट गया और कोसडैक में 0.6% की गिरावट आई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स फ्यूचर्स ने कमजोर शुरुआत का संकेत दिया।

गिफ्ट निफ्टी टुडे: गिफ्ट निफ्टी 22,660 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 70 अंक नीचे है। यह भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांकों सेंसेक्स-निफ्टी के लिए निगेटिव शुरुआत का संकेत देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here