Home छत्तीसगढ़ सहायक राजस्व निरीक्षक 8 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, गया जेल

सहायक राजस्व निरीक्षक 8 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, गया जेल

42
बिलासपुर
गौरेला नगर पालिका में सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता को बिलासपुर में 8 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायाधीश ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दे दिया।
बेलगहना के रविशंकर गुप्ता का गौरेला में एक आवासीय भूखंड है जिस पर वह मकान बनाना चाहते थे। रविशंकर ने भवन अनुज्ञा पत्र प्राप्त करने के लिए नगर पालिका में आवेदन लगाया था। लंबे समय तक अनुमति जारी नहीं होने पर उसने सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद गुप्ता से संपर्क किया। अरविंद गुप्ता ने अनुज्ञा पत्र जारी करने के एवज में 8 हजार रुपये रिश्वत की मांग की।
रविशंकर गुप्ता ने इसकी शिकायत आवश्यक प्रमाणों के साथ एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। शिकायत के सत्यापन के बाद उसे पकडने के लिए जाल बिछाया गया। आरोपी अरविंद गुप्ता ने शिकायतकर्ता रविशंकर को रुपये के साथ बिलासपुर के व्यापार विहार में बुलाया था। जैसे ही यहां रविशंकर से अरविंद गुप्ता ने 8 हजार रुपये लिए एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। बाबू को गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here