Home मनोरंजन ‘पौरशपुर 3’ में सेनापति के किरदार के लिए बनाई योद्धा जैसी मानसिकता...

‘पौरशपुर 3’ में सेनापति के किरदार के लिए बनाई योद्धा जैसी मानसिकता : सोमित जैन

7

मुंबई,

फैंटेसी पीरियड ड्रामा 'पौरशपुर 3' को दर्शक काफी सराह रहे हैं। इस सीरीज में एक्टर सोमित जैन ने सेनापति अग्निवर्धन का किरदार निभाया है। अपने रोल के बारे में बात करते हुए एक्टर ने बताया कि उन्होंने अपने इस किरदार के लिए पहले योद्धा जैसी मानसिकता बनाई थी।

सोमित ने कहा कि उनका किरदार बेहद मजबूत है, जो अपने मकसद को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। सोमित ने कहा, ''मैंने अपने किरदार को निभाने के लिए एक योद्धा की मानसिकता बनाई, जो बेहद मजबूत है और अपने मकसद को पूरा करने के लिए कुछ भी करने को तैयार है, भले ही इसके लिए किसी को नुकसान पहुंचाना हो या फिर किसी की हत्या करनी हो, जैसा कि सेनापति अग्निवर्धन ने किया। वह एक क्रूर विद्रोही है। उस तक पहुंचने के लिए, मैंने एक मानसिकता बनाना शुरू किया।''

शूटिंग के बारे में बात करते हुए, सोमित ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हर सीन बेहद दिलचस्प था और एक्सपीरियंस शानदार था। महारानी (शर्लिन चोपड़ा) के साथ मेरे सीन बोल्ड और इंटेंस हैं। मुझे खास तौर से वह सीन पसंद है जहां हम लड़ते हैं और अग्निवर्धन की मृत्यु हो जाती है।"

उन्होंने आगे बताया कि बोल्ड सीन शूट करना उनके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था।''यह काफी कंफर्टेबल था। बाकी एक्टर्स, डायरेक्टर और अन्य क्रू मेंबर्स काफी सपोर्टिव और प्रोफेशनल थे, जिससे सीन आसानी से शूट हो गया।'' शो में काजोल त्यागी, अनुभव श्रीवास्तव, पायल राहा और प्राजक्ता दुसाने भी हैं।केसी द्वारा निर्देशित और सचिन मोहिते द्वारा निर्मित, यह ऑल्ट पर स्ट्रीमिंग हो रहा है।'पौरशपुर' के दो सीजन काफी सफल रहे। इसके तीसरे सीजन को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इसकी कहानी पौरशपुर नामक एक साम्राज्य पर आधारित है। यहां सिंहासन के लिए लड़ाई वक्त के साथ और भी खतरनाक होती जा रही है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here