Home व्यापार लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शेयर बाजार में बिकवाली हावी, औंधे...

लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शेयर बाजार में बिकवाली हावी, औंधे मुंह गिरा शेयर बाजार

8

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले शेयर बाजार में बिकवाली हावी है। बुधवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 667.55 अंक टूटकर 74,502.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 183.45 अंक टूटकर 22,704.70 अंक पर बंद हुआ। चार दिनों में निवेशकों को 5 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। वहीं आज के सत्र में निवेशकों के 1.83 लाख करोड़ रुपए डूब गए। आज के कारोबार में बैंकिंग और आईटी स्टॉक्स में बड़ी गिरावट रही। सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से पावर ग्रिड, नेस्ले, सन फार्मा, आईटीसी और इंडसइंड बैंक के शेयरों में तेजी रही।

निवेशकों के चार दिन में 5 लाख करोड़ से अधिक डूबे
शेयर बाजार में लगातार गिरावट के कारण निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज (29 मई) घटकर 415.09 लाख करोड़ रुपए आ गया, जो कि इसके पिछले दिन यानि मंगलवार को 416.92 लाख करोड़ रुपए था। इस तरह आज निवेशकों को करीब 1.83 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। आपको बता दें कि बीते चार दिनों में निवेशकों को 5 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया है। दरअसल, 23 मई को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 4,20,22,635.90 करोड़ था जो 29 मई को घटकर 4,15,09,990.13 करोड़ रुपए रह गया। इस तरह निवेशकों को करीब 512,645.77 करोड़ का नुकसान हुआ है।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में रहे, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिलेजुले रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 84.40 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 65.57 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here