Home छत्तीसगढ़ विषैले करैत सांप के दंश से सात वर्षीय बच्ची की हुई मौत

विषैले करैत सांप के दंश से सात वर्षीय बच्ची की हुई मौत

13

जगदलपुर

कोंडागांव के ग्राम मोहलई निवासी सेवन राठौर की सात वर्षीय बच्ची पल्लवी राठौर को एक विषैले करैत सांप ने पैर में डस लिया, जिसके बाद बच्ची को उपचार के लिए कोंडागांव जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया, मेकॉज में उपचार मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मेकॉज में शव का पोस्टमार्टम के बाद आज मंगलवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गया। विदित हो कि बस्तर संभाग में पाये जाने वाले कैरेत सांप को सबसे अधिक विषौला माना जाता है, जिसके दंश से किसी के भी बचने की संभावना बहुत कम होती है, बावजूद इसके समय पर उचित उपचार से जान बचाई जा सकती है, इस मामले में कोंड़ागांव से जगदलपुर तक के लगभग ढेड़ घंटे के सफर में हुई देरी से बच्ची ने दम तोड़ दिया।

मृतक बच्ची के पिता सेवन राठौर ने बताया कि 27 मई की रात को कुमारी पल्लवी राठौर अपने पिता और भाई के साथ सो रही थी और मां छह माह की छोटी बच्ची के साथ जमीन पर सोई हुई थी। रात लगभग दो बजे विषैले करैत सांप ने पल्लवी के पैर में डस लिया। जिसके बाद बच्ची ने शोर मचाया। परिजनों ने सांप को देखकर पहले तो उसे मार डाला, उसके बाद घायल बच्ची को निजी वाहन की मदद से कोंडागांव जिला अस्पताल ले गए, अस्पताल पहुंचने के बाद बच्ची का स्वास्थ्य बिगड़ता देखकर उसे मेकॉज रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here