Home छत्तीसगढ़ 25 से अधिक मालवाहकों पर 93,400 का लगाया जा चुका है जुमार्ना

25 से अधिक मालवाहकों पर 93,400 का लगाया जा चुका है जुमार्ना

11

रायपुर

कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश एवं आरटीओ आशीष देवांगन के मार्गदर्शन से जिले भर में चलाया जा रहा है सघन जाँच अभियान। रायपुर आरटीओ द्वारा माल वाहनों में यात्रियों का परिवहन करने वाले वाहनों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि 21 मई से प्रारंभ हुए सघन जाँच अभियान में अब तक पच्चीस से अधिक वाहनों पर कार्यवाही की जा चुकी है, जिसमे पिकअप, मेटाडोर,मैजिक तथा ट्रक शामिल है, इनमें यात्रियों का परिवहन किया जा रहा था। इन सभी पर कार्यवाही की गई जिसमें समन शुल्क एवं जब्ती की कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि माल वाहनों से यात्री परिवहन गैरकानूनी है। जिले के कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने इस विषय पर गंभीरता दिखाते हुए यातायात विभाग को निर्देशित कर यातायात नियमों के पालन में मुस्तैदी लाने को कहा है। मालवाहकों को मालवाहन से यात्री परिवहन नहीं करने की समझाईश भी दी जा रही है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश में आगे भी यह कार्यवाही जारी रहेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here