Home खेल आईपीएल इतिहास में एलिमिनेटर खेलने वाली टीमों का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा

आईपीएल इतिहास में एलिमिनेटर खेलने वाली टीमों का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा

12
अहमदाबाद
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन अब अपने रोमांच के चरम पर पहुंच गया है. ग्रुप स्टेज के सभी 70 मैच खत्म हुए और प्लेऑफ की चार टीमें भी तय हो चुकी हैं. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पहले और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने दूसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है.
तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) नंबर-4 पर रही है. टॉप-2 टीमों को फाइनल तक पहुंचने के लिए दो मौके मिलते हैं, जबकि तीसरे और चौथे नंबर की टीमों को एलिमिनेटर मुकाबला खेलना होता है.
एक ही बार खिताब जीती एलिमिनेटर टीम
एलिमिनेटर टीम को खिताब जीतने के लिए प्लेऑफ में एंट्री करते ही लगातार 3 मैच जीतने होते हैं, तब कहीं जाकर उन्हें खिताब मिलता है. ऐसे में एलिमिनेटर खेलने वाली टीम के लिए खिताब जीतना बेहद ही मुश्किल हो जाता है.
आईपीएल इतिहास में अब तक सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है, जब एलिमिनेटर खेलने वाली टीम ने खिताब जीता हो. बता दें कि 2011 से क्वालिफायर और एलिमिनेटर वाला सिस्टम शुरू हुआ था. इसके बाद से सिर्फ हैदराबाद टीम ही है, जो एलिमिनेटर जीतने के बाद चैम्पियन बनी है.
यह उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 2016 सीजन में हासिल की थी. तब इस टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर के हाथों में थी. इस खराब रिकॉर्ड को देखने के बाद यदि इस बार विराट कोहली की RCB और संजू सैमसन की राजस्थान टीम को खिताब जीतना है, तो उन्हें पूरा जोर लगाते हुए इतिहास बदलना होगा.
फाइनल में बेंगलुरु को ही दी थी करारी शिकस्त
2016 सीजन में हैदराबाद टीम ने पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था. तब इस टीम ने एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 22 रनों से हराया था. इसके बाद क्वालिफायर-2 में गुजरात लायन्स (GL) से टक्कर हुई, जिसमें 4 विकेट से जीत दर्ज की.
जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई किया था. साथ ही क्वालिफायर-1 में उसने गुजरात लायन्स को शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री की थी. यहां फाइनल में सनराइजर्स टीम ने 8 रनों से शिकस्त देकर खिताब जीता था.
प्लेऑफ का शेड्यूल
क्वालिफायर-1
कोलकाता Vs हैदराबाद  –  अहमदाबाद   – 21 मई
एलिमिनेटर
राजस्थान Vs बेंगलुरु  –  अहमदाबाद   – 22 मई
क्वालिफायर-2
क्वालिफायर-1 हारने वाली टीम Vs एलिमिनेटर की विजेता  –  चेन्नई   – 24 मई
फाइनल
क्वालिफायर-1 की विजेता Vs क्वालिफायर-2 की विजेता   –  चेन्नई   – 26 मई
आईपीएल के विजेता: (2011 से क्वालिफायर-एलिमिनेटर सिस्टम शुरू हुआ)
   सीजन        विजेता पॉइंट्स टेबल में स्थिति     उपविजेता
 2008  राजस्थान रॉयल्स नंबर-1  चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हराया
 2009  डेक्कन चार्जर्स नंबर-4  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 रनों से हराया
 2010  चेन्नई सुपर किंग्स नंबर-3  मुंबई इंडियंस को 22 रनों से हराया
 2011  चेन्नई सुपर किंग्स नंबर-2  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 58 रनों से हराया
 2012  कोलकाता नाइट राइडर्स नंबर-2  चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया
 2013  मुंबई इंडियंस नंबर-2  चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराया
 2014  कोलकाता नाइट राइडर्स नंबर-2  पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
 2015  मुंबई इंडियंस नंबर-2  चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया
 2016  सनराइजर्स हैदराबाद नंबर-3  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रनों से हराया
 2017  मुंबई इंडियंस नंबर-1  राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया
 2018  चेन्नई सुपर किंग्स नंबर-2  सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया
 2019  मुंबई इंडियंस नंबर-1  चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराया
 2020  मुंबई इंडियंस नंबर-1  दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया
 2021  चेन्नई सुपर किंग्स नंबर-2  कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया
 2022  गुजरात टाइटन्स नंबर-1  राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया
 2023  चेन्नई सुपर किंग्स नंबर-2  गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here