Home उत्तर प्रदेश जूता कारोबारियों पर आयकर छापा: कारोबारियों के यहां से बड़ी संख्या में...

जूता कारोबारियों पर आयकर छापा: कारोबारियों के यहां से बड़ी संख्या में मिलीं पर्चियां

9

आगरा

आगरा में हरमिलाप ट्रेडर्स के प्रतिष्ठानों में आयकर छापे के दौरान बड़ी संख्या में पर्चियां निकली हैं। हींग की मंडी में इन पर्चियों पर ही कारोबार चलता है। इन पर्चियों पर लाखों के भुगतान पलक झपकते ही हो जाते हैं। ऐसे में कारोबारी के हवाला कनेक्शन को भी जांच के दायरे में लाया जा रहा है।

कारोबारी के ठिकानों पर शनिवार से चल रही कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठानों व आवासों में मिली लेनदेन की पर्चियों के अलावा करोड़ों की नकदी मिले हैं। इससे साफ है कि कारोबार में नकद का भुगतान बहुतायत में किया जा रहा था। जिस तरह से नकद के लेनदेन का हिसाब मिला है, उससे कारोबारी के हवाला कनेक्शन के तार भी जुड़े हो सकते हैं। आमतौर पर कारोबारी इतने बड़े पैमाने पर नकद का लेनदेन नहीं करते हैं। कार्रवाई के बाद इस कनेक्शन को जांच के दायरे में लाया जा सकता है। कारोबारी से करोड़ों की अघोषित आय के सरेंडर करने के कयास भी लगाए जा रहे हैं।

जूतों के डिब्बों में मिली नकदी
आयकर छापे की कार्रवाई के दौरान हरमिलाप ट्रेडर्स के गोविंद नगर स्थित आवास पर जूतों के डिब्बों में नकदी मिलने की जानकारी आई है। इसके बाद टीमें यहां भी नोट बरामद करके उनकी गिनती करने में जुट गई हैं।

बैंक कर्मियों की शिफ्टों में ड्यूटी
छापे के दौरान बरामद की गई नकदी की गिनती के लिए बैंक कर्मचारियों की शिफ्टों में ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार शाम से चल रही कार्रवाई के दौरान रविवार शाम तक भी नोटों की गिनती की जा रही थी। यहां पर कई बैंकों के कर्मचारियों को लगाया गया है। छुट्टी के दिन भी उनकी ड्यूटी रही।

जूता उद्यमियों में छापे की चर्चा
रविवार को पूरे दिन हींग की मंडी चांदी बाजार और जूता कारोबारियों के बीच भी आयकर छापे की चर्चा रही। छापे में मिली नकदी को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जूता कारोबारी के चांदी के कारोबार से जुड़े होने की आशंका से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here