Home देश FD चुनें या महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट? महिलाओं को कहां मिलेगा तगड़ा...

FD चुनें या महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट? महिलाओं को कहां मिलेगा तगड़ा रिटर्न

1

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) या महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट (MSSC) में न केवल गारंटीड रिटर्न मिलता है बल्कि पैसे भी सेफ रहता है. महिला निवेशकों के मन में एक सवाल जरूर उठता है कि एफडी बेहतर रहेगा या महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना? इसमें निवेश करने से पहले आपको रिटर्न की तुलना कर लेनी चाहिए.

आमतौर पर एफडी पर निवेशकों को सालाना 5 फीसदी से 9 फीसदी तक ब्याज मिलता है, बैंक और पीरियड पर निर्भर करता है. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना पर 7.5 फीसदी सालाना ब्याज दिया जाता है. अकाउंट पोस्ट ऑफिस या बैंकों में आसानी से खोला जा सकता है.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में निवेश के लिए 31 मार्च तक का समय
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में निवेश करने के लिए कम समय बचा है. सरकार ने महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना में निवेश का समय अभी तक आगे नहीं बढ़ाया है. इस योजना में निवेश करने का अंतिम दिन 31 मार्च, 2025 है.

बता दें कि केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना शुरू की थी. यह योजना 31 मार्च 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत लॉन्च की गई थी और इसे 2 साल के पीरियड के लिए लागू किया गया था. इस योजना का मकसद महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस देना है.

महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट की खासियतें

केवल महिलाएं और लड़कियां इसमें निवेश कर सकती हैं.
न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं.
आंशिक निकासी की सुविधा उपलब्ध है.
इस योजना से मिलने वाले ब्याज पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट मिलती है, जिससे 40,000 रुपये तक का ब्याज टैक्स-फ्री होता है.
ब्याज का कैलकुलेशन हर 3 महीने में किया जाता है और मैच्योरिटी पर एक साथ पेमेंट किया जाता है.