Home chhattisgarh भीड़ भाड़ जगह में अपने गहने एवं कीमती सामानों का ध्यान रखें

भीड़ भाड़ जगह में अपने गहने एवं कीमती सामानों का ध्यान रखें

157

भिलाई। गणेश चतुर्थी एवं दुर्गोत्सव जैसे त्योहारों में अक्सर महिलाओं से चैन स्नैचिंग, लूट, छेड़छाड़ जैसी घटनाएं भीड़भाड़ वालों स्थानों पर होते हैं। इन घटनाओं से सुरक्षित रहने महिला पुलिस की रक्षा टीम ने शहर के गणेश पंडालों सुरक्षा के टीप दिये।

आज दिनांक 23 सितंबर 2023 को पुलिस अधीक्षक सर श्री शलभ सिन्हा के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री अनंत साहू एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw श्रीमति मीता पवार के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती शिल्पा साहू और रक्षा टीम के द्वारा शहर के गणेश पंडालो में आने वाले लोगों को अपनी समान की सुरक्षा हेतु सावधान एवं सतर्क रहने हेतु डेमो देकर बताया गया कि किस प्रकार अपने पहने हुए आभूषणों एवं मोबाइल का , बच्चो का ध्यान रखना, किस तरीके से चैन स्नेचिंग हो सकती है कैसे अपना सामान सुरक्षित रखें एवं इमरजेंसी हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गयाl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here