Home छत्तीसगढ़ पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कंट्रोल रूम गठित

पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु कंट्रोल रूम गठित

33

ग्रीष्म काल के दौरान मैदानी स्तर पर पेयजल समस्याओं के त्वरित निराकरण तथा जिले में पेयजल की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपखंड स्तर पर एवं विकासखंड स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग जिला रायपुर द्वारा जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है उसमें सहायक अभियंता श्री एस. के सोनी (मो.नं. +91-93404-07562) को विकासखण्ड धरसींवा/तिल्दा हेतु, उप अभियंता श्री अविनाश एक्का (मो.नं. +91-94252-16040) को विकासखंड तिल्दा हेतु, उप अभियंता श्री एस.के. वर्मा  (मो.नं. +91-93405-03357) एवं श्री मिलन घृतलहरे (मो.नं. +91-98261-81269) को विकासखण्ड धरसींवा हेतु, सहायक अभियंता श्री दीपक कोहली (मो.नं. +91-91312-79292) को विकासखण्ड अभनपुर/आरंग हेतु, उप-अभियंता श्री सरीता महेश कुमार, (मो.नं. +91-79878-95255) एवं विकासखंड प्रभारी श्री नेतराम वर्मा ( मों.नं. +91-93027-33014) को विकासखण्ड अभनपुर हेतु, उप-अभियंता सुश्री रानू दिनकर (मों.नं. +91-87709-22811) एवं श्रीमती शुभ्रा बघेल (मो.नं +91-94258-88356) को विकासखण्ड आरंग हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।

जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम के प्रभारी मानचित्रकार (सिविल) श्री आलोक जाधव (मो.नं. +91-98264-71043) को नियुक्त किया गया है। तथा खंड कार्यालय के (दूरभाष नम्बर 0771-2582223) पर भी संपर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here