Home राष्ट्रीय भारत ने सूखा प्रभावित अफ्रीकी देश मलावी को भेजे 1 हजार मीट्रिक...

भारत ने सूखा प्रभावित अफ्रीकी देश मलावी को भेजे 1 हजार मीट्रिक टन चावल

12

नई दिल्ली
 भारत ने सूखा प्रभावित मलावी को मानवीय सहायता के तौर पर 1,000 मीट्रिक टन चावल भेजा है। दक्षिण-पूर्वी अफ्रीकी देश सूखे की मार झेल रहा है, जिससे फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है और खाद्य उत्पादन पर नकारात्मक असर पड़ा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को ‘एक्स’ को कहा, “मलावी के लोगों के साथ एकजुटता में मानवीय सहायता। अल नीनो घटना के कारण हुए भयंकर सूखे के परिणामों से निपटने के लिए 1000 मीट्रिक टन चावल की एक खेप आज मलावी के लिए रवाना हुई।”

मार्च में, मलावी की सरकार ने देश के 28 जिलों में से 23 में सूखे के बाद आपदा की स्थिति घोषित की थी। सूखे की वजह से देश की खाद्य आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here