Home मध्य प्रदेश आरटीओ चेक्पोइंट के नाम पर हो रही हैं अवैध वसूली

आरटीओ चेक्पोइंट के नाम पर हो रही हैं अवैध वसूली

5

आरटीओ चेकप्वाइंट पांडूतला पर लगने पर ग्राम वासियों ने किया विरोध

ट्रैफिक जाम और आए दिन एक्सीडेंट होने की समस्या को लेकर जताया विरोध

ग्राम वासियों ने चेक पॉइंट का किया घेराव

चेकप्वाइंट मोतीनाला में लगाने के थे प्रशासन के आदेश

मंडला
अपनी गतिविधियों के लिए बार-बार खबरों में आता आरटीओ का पांडूतला चेक पॉइंट एक बार फिर सुर्खियों में आया है। दरअसल मामला कुछ इस प्रकार है कि वर्तमान मोहन यादव सरकार ने विगत दिवस सारे आरटीओ पोस्ट को बंद करने के आदेश दिए थे और उनकी जगह आरटीओ चेकप्वाइंट बनाने के नए आदेश जारी किये थे। इन आदेशों में पुराने चेकपोस्ट के स्थान को बदलकर नये स्थानों पर चेक पॉइंट बनाने के आदेश भी दिए गए थे। इसी आदेश के आधार पर मंडला – रायपुर हाईवे पर लंबे समय से कार्यरत पांडुतला चेक पोस्ट को बंद करके नया चेकप्वाइंट मोतीनाला में बनाने के आदेश जारी किए गए थे,  पर वर्तमान में प्राप्त खबरों के आधार पर यह चेकप्वाइंट पांडूतला से ही कार्य कर रहा है और आरटीओ के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पांडूतला चौकी पर ही वाहनों की जांच कर रहे है। जिस कारण भारी वाहन सड़क पर ही  पार्क हो रहे थे और लंबा-लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा था और हाईवे भी ब्लॉक हो रही थीं। जिस कारण ग्राम वासियों को अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।

आपको बता दें की किसी भी आरटीओ चेक पॉइंट में कुछ सुविधा रखने के आदेश शासन द्वारा दिए गए हैं। जिसमें वाहनों की पार्किंग के लिए बड़ा क्षेत्र होना सबसे महत्वपूर्ण होता है। पांडूतला चेकप्वाइंट पर इन नियमों का उल्लंघन सरेआम हो रहा है क्योंकि ना यहां पर वाहन पार्किंग के लिए कोई बड़ा स्थान है और ना ही अन्य सुविधाएं मौजूद है। यही कारण है कि यहां पर हाईवे पर ट्रैफिक जाम लगा रहता है और दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है। जिससे तंग होकर ग्राम वासियों ने कई बार सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है पर उसका आज तक कोई निराकरण नहीं हो पाया है।

इन सभी समस्याओं पर बात करने के लिए ग्राम पंचायत पांडूतला के सरपंच ,पंच और आम ग्रामवासी पांडूतला  मैं चेकप्वाइंट पर पहुंचे और वहां के अधिकारियों के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए इस चेकप्वाइंट को मोतीनाला में कार्यरत करने की मांग करी। जिसके जवाब में चेक पॉइंट के प्रभारी जनप्रतिनिधियों से उलझते नजर आये और बात विवादित स्तर पर पहुंच गई। इसके बाद प्रशासन और पुलिस की मदद से मामले को शांत किया गया।

 इस विषय पर जब हमने आरटीओ अधिकारी मंडला से बात की तो उन्होने बताया कि यह कार्य शासन के आदेश अनुसार ही किया जा रहा है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नियम अनुसार हम चेकपॉइंट मोती नाला से लेकर मंडला के बीच सुविधा को देखते हुए कहीं पर भी लगा सकते है और संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए उपयुक्त जॉच की जा रही है ।

इसके विरुद्ध पांडूतला सरपंच का कहना है कि पांडूतला आरटीओ चेक पोस्ट लंबे समय से भ्रष्टाचार का केंद्र बन चुकी है । ना यहां वाहन खड़े करने के लिए पर्याप्त स्थान है ना ही अन्य सुविधाएं हैं फिर भी यह चेक पोस्ट यहां पर क्यों संचालित किया जा रहा है यह सोचने की बात है । यहां पर चेक पोस्ट संचालित होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं और जाम की स्थिति बनी रहती है। जिस कारण ग्रामवासी यह मांग कर रहे हैं कि चैकप्वॉइंट को उसकी निर्धारित जगह मोती नाला पर लगाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here