Home Chattisgarh 740 ग्राम डिक्की में रखे सोना सहित स्कूटी लेकर फरार 2 आरोपियों...

740 ग्राम डिक्की में रखे सोना सहित स्कूटी लेकर फरार 2 आरोपियों को सुपेला पुलिस ने किया गिरफ्तार 

40
 आरोपियों ने अपने ही परिचित की रेकी कर चोरी की घटना को दिया था अंजाम
 एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना सुपेला की संयुक्त कार्यवाही
भिलाई। प्रार्थी सागर हिम्मत जरे निवासी वैशाली नगर अपने दुर्ग स्थित जे.बी. आर. रिफाईनरी दुकान में सोना गलाने का काम करता है। थाना सुपेला में रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 25.07.2024 को अपनी दुकान से सोना अपनी स्कूटी की डिक्की में रखकर रात 09 बजे खाना खाने के लिए अंसारी बिरयानी सुपेला आया था। अंसारी बिरयानी की दुकान के बाहर स्कूटी खड़ी कर अंदर खाना खाने गया, 10 मिनट में खाना खाकर वापस आकर देखा की स्कूटी उस स्थान में नहीं है। कि रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अपराध धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आने-जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज प्राप्त कर फूटेज का सुक्ष्मता से अवलोकन किया गया, जिसमें घटना स्थल पर 01 मोटर सायकल में सवार होकर आये 02 रेन कोट पहने व्यक्तियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना परिलक्षित हो रहा था, जिसके आधार पर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु टीम द्वारा विशेष सूत्र लगाये गये थे, तभी विशेष सूत्रों से पता चला कि वायशेप ओव्हर ब्रिज के नीचे नर्सरी के पास 02 व्यक्ति आपस में सोने के बटवारे की बात कर रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर संदिग्ध 02 व्यक्तियों को पकड़ा गया, सघन पूछताछ करने पर अपना नाम नरेश सोनी व आनंद सोनी बताया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा दिनांक 25.07.2024 को अपने परिचित सागर हिम्मत जरे के पास रखे सोने को चोरी करने की नियत से उसका पीछा कर सुपेला अंसारी बिरयानी के सामने स्कूटी एवं डिक्की में रखा सोना चोरी करना एवं सोने को आपस में बांट लेना बताया, आरोपियों के कबूलनामा के आधार पर घटना में प्रयुक्त होण्डा शाईन वाहन तथा चोरी गये स्कूटी वाहन, सोने के 08 नग बिस्कीट एवं सोने के टूकड़े कुल वजनी 740 ग्राम के लगभग कुल कीमती 50 लाख रूपये जप्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना सुपेला से की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here