Home Chattisgarh सीमाक्षेत्र में घूमता मिला जिलाबदर बदमाश,  सुपेला पुलिस की सक्रियता से...

सीमाक्षेत्र में घूमता मिला जिलाबदर बदमाश,  सुपेला पुलिस की सक्रियता से पकड़ाया

37
छ.ग. राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही
 जिला बदर आदेश का उल्लंघन करने का मामला
भिलाई। पुलिस को मुखबीर द्वारा सूचना मिला की इन्दिरा नगर सुपेला का रहने वाला तारकेश्वर जिसका हाल ही में जिला बदर हुआ है। जो सुपेला में घूम रहा है।
       सुपेला पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए मछली मार्केट सुपेला पहुंची जहां तारकेश्वर सामान खरीदते दिखाई दिया पास जाने पर पुलिस को देखकर भागने लगा। उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा तारकेश्वर को बताया गया कि माननीय जिला दण्डाधिकारी महोदय दुर्ग के द्वारा आपके विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की गई है। तब तारकेश्वर द्वारा यह कहने लगा की मैं जिला दण्डाधिकारी के आदेश को नहीं मानता। तारकेश्वर के विरूद्ध धारा छ.ग. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14,15 के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। आरोपी थाना सुपेला क्षेत्र का आदतन बदमाश है। जिसके विरूद्ध पूर्व में कई मामले दर्ज है।
  इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा,उनि मनीष बाजपेयी, सउनि राजेश सिंह,आर. जुनेद सिद्धीकी, अजीत सिंह का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here