छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अभनपुर, समेत प्रदेश के अन्य जिलों से फसलों के खराब होने की खबरें आ रही हैं। वजह है अप्रैल और मई के महीने में हुई बारिश और ओलावृष्टि। अब किसानों को समझ नहीं आ रहा कि क्या करें। अब तक इन्हें मुआवजा देने को लेकर भी कोई बड़ा एलान नहीं हुआ है। अब इस मामने में BJP ने कहा है कि प्रदेश के आपदा ग्रस्त किसानों की सुध लेने वाला कोई नहीं है कांग्रेस सिर्फ किसानों की चिंता के नाम पर सियासी दिखावा करती है।
अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के निसदा गांव के रहने वाले किसान ज्यादातर सब्जी और धान की खेती करते हैं। यहां कई किलो टमाटर बारिश की वजह से खराब हो गए। खेतों में बेमौसम बरसात की वजह से पानी भर गया और फसल चौपट हो गई। सड़े-गले टमाटरों को अब किसान फेंक रहे हैं। कच्चे फसल के पौधे टूट गए, झड़ गए। अब इनकी लागत कैसे िनकलेगी इसकी भी चिंता है।