Home मध्य प्रदेश मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संचालन समिति का गठन

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में संचालन समिति का गठन

5

भोपाल

राज्य शासन ने भारत सरकार द्वारा सिडबी कलस्टर डेवलपमेन्ट फण्ड (SCDF) के संचालन के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्च अधिकार प्राप्त संचालन समिति का गठन किया है।

समिति में अपर मुख्य सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, प्रमुख सचिव वित्त, लोक निर्माण,पर्यटन,औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, सचिव सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, को सदस्य बनाया गया है। संचालक बजट, सदस्य सचिव होंगे।

समिति प्रशासकीय विभागों द्वारा प्रस्तावित ऐसी परियोजनाओं का परीक्षण कर अपनी अनुशंसा देगी, जिसके लिये सिडबी कलस्टर डेवलपमेंट फण्ड (SCDF) अंतर्गत ऋण प्राप्त किया जाना प्रस्तावित किया जायेगा। समिति द्वारा योजना/परियोजना की आवश्यकता, उससे राज्य को होने वाले लाभ, उसकी लागत व आर्थिक दृष्टि से उसकी उपयोगिता जैसे बिन्दुओं पर विचार किया जायेगा। यदि किसी अन्य प्रशासकीय विभाग की योजना/परियोजना सिडबी कलस्टर डेवलपमेंन्ट फण्ड (SCDF) अंतर्गत ऋण सहायता की परिधि में आती है, उस स्थिति में संबंधित प्रशासकीय विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव/सचिव को बैठक में आमंत्रित किया जायेगा।

समिति सिडबी कलस्टर डेवलपमेन्ट फण्ड (SCDF) से संबंधित अधिकारियों को भी समीक्षा बैठक में आमंत्रित कर सकेगी। सिडबी कलस्टर डेवलपमेंट फण्ड की समीक्षा के लिए समिति की बैठक आवश्यकातनुसार त्रैमासिक रूप से आयोजित की जायेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here