Home राष्ट्रीय जापान का तोशिबा ग्रुप भारत में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन उपकरण की...

जापान का तोशिबा ग्रुप भारत में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन उपकरण की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए करेगा निवेश

9

नई दिल्ली
जापान का तोशिबा ग्रुप भारत में पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन उपकरण की उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 10 अरब जापानी येन (करीब 500 करोड़ भारतीय रुपये) निवेश करने की योजना बना रहा है। तोशिबा ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड (टीटीडीआई) की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया कि कंपनी वित्त वर्ष 23 के मुकाबले वित्त वर्ष 24 से लेकर वित्त वर्ष 26 के बीच पावर ट्रांसफार्मर और डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर क्षमता को 1.5 गुना तक बढ़ाएगा। टीटीडीआई के प्रबंधक निदेशक और चेयरपर्सन हिरोशी फुरुता ने कहा कि हमारा यह कदम मेक-इन-इंडिया के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नया निवेश संचालन को किफायती बनाएगा और भारत एवं विदेश में हमारे बिजनेस को बढ़ाने में मदद करेगा।

कंपनी ने कहा कि बिजली ट्रांसफार्मर के लिए बढ़ी हुई टेस्टिंग कैपेसिटी एक महत्वपूर्ण अपग्रेड का प्रतिनिधित्व करेगी, जो विशेष रूप से निर्यात के विस्तार के साथ-साथ भारतीय बाजार में 400 केवी/765 केवी ट्रांसफार्मर की उच्च मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। इस निवेश के जरिए टीटीडीआई ट्रांसमिशन ग्रिड एवं डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के लिए उपयोग किए जाने वाले डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर और पावर ट्रांसफार्मर की असेंबली और टेस्ट लाइन क्षमता को बढ़ाएगा।

टीटीडीआई का फोकस जीआईएस, ट्रांसफार्मर, कंट्रोल रिले को बढ़ाने और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के लिए ऑटोमेशन सॉल्यूशन उपलब्ध कराने को लेकर भी है। इसके साथ ही कंपनी डेटा सेंटर्स, पेट्रोकेमिकल प्लांट्स, रिफाइनरी और रेलवे क्षेत्र पर भी फोकस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here