Home Chattisgarh सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए आवारा मवेशियों को सड़क से हटाने...

सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए आवारा मवेशियों को सड़क से हटाने एवं उनके सिंग पर रेडियम लगाने की नसीहत

31
🔸 सडको में मवेशी होने पर टोल फ्री नंबर 1100 एवं बाईपास रोड में 1033 नंबर पर कॉल करें
         श्री जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देश में एवं  सतीष ठाकुर, सदांनंद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के नेतृत्व में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आज दिनांक हाईवे पेट्रोलिंग के कर्मचारियों की मीटिंग ली गई जिसमें सभी कर्मचारियों को बताया गया कि सड़कों पर मवेशियों के विचरण करने के फलस्वरूप दुर्घटनाएँ होने की संभावना बनी रहती है जिससे वाहन चालक घायल होने के साथ ही मवेशी के लिए भी संकटग्रस्त हो सकता है। अतः घटनाओं को रोकने के लिये जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों से मवेशियो को हटाने का कार्य करने के साथ ही साथ उनके सिंग में रेडियम चिपकाने से रात के समय वाहन चालकों को सड़क में बैठे मवेशी दूर से नजर आ जाए जिससे सड़क दुर्घटना एवं मवेशी के जान सुरक्षित रहे और अप्रिय घटना को रोका जा सके। साथ ही नगर नगर निगम क्षेत्र में मवेशी होने पर 1100 बायपास रोड सड़क पर मवेशी होने पर 1033 टोल फ्री नंबर पर कॉल करें।
 अपील – पशुधन के मालिकों से अपील है कि वे अपने मवेशियों को सड़क से दूर सुरक्षित स्थान पर रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here