Home खेल उरूग्वे के खिलाफ 0-1 की हार से कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से बाहर...

उरूग्वे के खिलाफ 0-1 की हार से कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से बाहर हुआ अमेरिका

8

कन्सास सिटी (अमेरिका)
अमेरिका को मथास ओलिवेरा के दूसरे हाफ में दागे विवादास्पद गोल के कारण उरूग्वे के खिलाफ 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे टीम कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इसके साथ ही अमेरिकी सॉकर महासंघ पर 2026 विश्व कप से पहले कोच ग्रेग बरहाल्टर को हटाने का दबाव भी बढ़ गया है।

उरूग्वे की ओर से ओलिवेरा ने 66वें मिनट में गोल दागा। निकोलस डि ला क्रूज की फ्री किक पर रोनाल्ड आराजो ने हेडर लगाया। मैट टर्नर ने हेडर पर तो गोल नहीं होने दिया लेकिन रिबाउंड पर ओलिवेरा ने गोल दाग दिया। शुरुआती हेडर के दौरान ओलिवेरा ऑफ साइड लगे लेकिन वीडियो समीक्षा के बाद गोल को बरकरार रखा गया। उरूग्वे की टीम ग्रुप सी में तीन मैच में नौ अंक के साथ शीर्ष पर रही। पनामा ने तीन मैच में दो जीत से छह अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि अमेरिका की टीम तीन मैच में एक जीत से तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही। अमेरिका ने अपने पहले मैच में बोलीविया को 2-0 से हराया था लेकिन पनामा के खिलाफ उसे 1-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here